पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार में तटबंध घोटाले को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘भूरे चूहे’ बिहार के तटबंधों को खा जा रहे हैं.
लालू रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन करने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने नीतीश पर कई तंज कसे. लालू ने कहा बिहार में घोटालों की सेल लग गयी है. एक घोटाला करने पर तीन घोटाले करने की यहां पर छूट है. तटबंध घोटाले पर बिहार के एक मंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के तटबंधों को ‘भूरे चूहा’ खा रहे हैं.
उधर, लालू के इस बयान पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद जातीय उन्माद फैलान में लगे हुए हैं.यह उनका कुसंस्कार है. लालू को राजनीतिक चुनचुनाहट से बेचैनी है.
भूरा बाल साफ करो का नारा दिया था …
इससे पहले 1990 में लालू प्रसाद ने बड़ा बयान दिया था. देश में मंडल आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद बिहार में इसका विरोध शुरू हो गया था. लालू ने तब ‘भूरा बाल साफ करो’ (भूमिहार, राजपूत,ब्राह्मण और कायस्थ) का नारा दिया था. मंडल आयोग की सिफारिशों को बिहार में सवर्ण विरोध कर रहे थे.