छपरा में अपराधियों द्वारा दवा कारोबारी को गोली मार दी गई. कारोबारी बीजेपी नेता भी है. हत्याकांड को महाराजगंज के बीजेपी सांसद ने बिहार में जंगलराज की स्तिथि करार दिया है .
क्या है पूरा मामला ?
घटना शुक्रवार की है. मृतक का नाम दिनेश शर्मा है. वे बीजेपी के रिविलगंज प्रखंड कमिटी में महासचिव रह चुके हैं. उनकी हत्या की खबर के बाद भाजपाइयों में आक्रोश है, जबकि पुलिस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
कई गोलियां मारी
दवा कारोबार से जुड़े दिनेश रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर रिविलगंज के शेखपुरा स्थित घर जा रहे थे, तभी पचपतरा के पास अपराधियों ने उनको रोका और अत्याधुनिक हथियार से कई गोलियां मारी. बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई.
महाजंगलराज की स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सारण में ‘महाजंगलराज’ की स्थिति पैदा हो गई है और अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.