बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने से पहले राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की , तथा मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनने पर देश विदेश से बधाई मिल रही है. तथा कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि एनडीए ने बिहार के राज्यपाल को अपना उम्मीदवार चुना है.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमेशा संविधान के अनुरूप काम किया और अपनी पद की गरिमा का हमेशा ख्याल रखा. साथ ही राज्य सरकार के साथ जिस तरह का संबंध होना चाहिए उस तरह का संबंध उन्होंने निभाया. इस बात को हम सब हमेशा याद रखेंगे.
नीतीश ने कहा, ‘ये सब हम सब के लिए प्रसन्नता की बात है कि वो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित हुए है. सोमवार को उन्हें दिल्ली जाना था, इसलिए मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल से मिले क्योंकि वो बिहार के राज्यपाल है, मैं अपना सम्मान प्रकट करने के लिए उनसे मिला हूँ.’
समर्थन के सवाल पर नीतीश ने कहा कि इन प्रश्नों का उत्तर मुनासिब नहीं है, हमारी लालू जी से बातचीत हुई है, मैडम सोनिया जी का भी फोन आया था, मैंने अपनी भावना से अवगत कराया, मेरे लिए सबसे ज्यादा प्रसन्नता की बात है कि बिहार के राज्यपाल राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए.
वहीँ राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 22 जून को दिल्ली में विपक्ष की बैठक के बाद वो अपनी प्रतिक्रिया देंगे.