बिहार इंटरमीडिएट और मैट्रिक का रिजल्ट मई माह के अंत तक आएगा

0
1883
-- Advertisements --

पटना: बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मई माह के अंत तक इंटरमीडिएट और मैट्रिक का परिणाम प्रकाशित होने की संभावना है । इस संबंध में बिहार विद्यालय परिक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट पहले आएगा।

इंटरमीडिएट के छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन लेना होता है। कई कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो गया है। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि किस संकाय का रिजल्ट पहले आएगा।
गौरतलब है कि शिक्षकों के हड़ताल के चलते मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच में परेशानी आई थी। शुरू में कॉपी की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी। लेकिन 15 अप्रैल को शिक्षकों का आंदोलन समाप्त हुआ और इसके बाद कॉपी जांच में तेजी आई।

-- Advertisements --