बिहार बोर्ड 10th परिणाम : आधे छात्र फेल, सिर्फ 14 फीसदी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

0
2062
-- Advertisements --

बिहार विद्यालय परिक्षा समिति ने 10वीं के परीक्षा के परिणाम आज गुरूवार दोपहर जारी कर दिए हैं. प्राप्त खबरों के मुताबिक़ इस साल कक्षा 10वीं में जिन्होंने टॉप किया है उनमें से 6 सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. ये स्‍कूल जमुई में है , इसे बिहार के सबसे अच्छे स्‍कूलों में गिना जाता है.

बिहार विद्यालय परिक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि इस साल 51 प्रतिशत पास हुए हैं. साथ ही फर्स्‍ट डिवीजन में 14 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं. 2nd डिवीजन में 27 प्रतिशत बच्‍चे और 3rd डिवीजन में 9.33 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं.

ये हैं टॉपर्स…

पहले स्‍थान पर प्रेम कुमार हैं, जो लखीसराय से हैं. उसने 500 में से 465 अंक ह‍ासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर भव्‍या कुमारी हैं, जो जमुई से हैं. उसने 500 में से 464 प्रतिशत हासिल किए हैं. तीसरे नंबर हैं हर्षिता कुमारी, जो जमुई से हैं. हर्षिता ने 500 में से 452 अंक प्राप्‍त किए हैं.

आप रिजल्‍ट बिहार विद्यालय परिक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर देख सकते हैं .

ऐसे देखें अपना रिजल्‍ट…
– ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं.
– Bihar board Class 10 matric results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें.
– रिजल्‍ट दिखेगा, इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

गौरतलब है कि कुछ सप्‍ताह पहले ही बिहार बोर्ड 12वीं का परिक्षा परिणाम जारी किया गया था. पिछले साल की तरह इस साल भी रिजल्‍ट में कई अनियमितताएं सामने आईं.

इसके बाद लगातार तीसरे साल चीटिंग और अनियमितताओं के मुद्दे पर तमाम आलोचनाओं का सामना करने वाले बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि हम रूपरेखा पर काम कर रहे हैं और चीजें अपने एडवांस स्टेज में हैं. इस बार बोर्ड की कोशिश होगी कि सब कुछ फुलप्रूफ हो.

राज्य में 17 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी . पिछले साल 10वीं के परिणाम 29 मई को जारी कर दिए गए थे.

-- Advertisements --