-- Advertisements --
पटना : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे, उन 25 जवानो में से 6 जवान ऐसे हैं जिन्हे बिहार ने खो दिया है !
बिहार के शहीद जवानों में…
कृष्ण कुमार पांडेय – चेनारी (सासाराम),
अभय कुमार लोमा – वैशाली
रंजीत कुमार – शेखपुरा
नरेश यादव – दरभंगा
सौरभ कुमार – दानापुर कैंट
अजय मिश्र – भोजपुर
ये भी पढ़ें : सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवान शहीद
बता दें कि नक्सलियों ने यह हमला सोमवार को दोपहर 12.30 बजे किया था , जब CRPF के 14वीं बटालियन चिंतागुफा के पास दोरनापाल के इलाके में पहुंची थी।
-- Advertisements --