अभी सीरिया में रासायनिक हथियार हमले के आग शांत भी नहीं हुआ था की एक के बाद एक अमेरिका ने हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात से अब तक अमेरिका ने सीरियाई सरकार के हवाई ठिकानों पर 60 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुका है.
अमेरिका ने यह कदम सीरिया में रासायनिक हमले के बाद उठाया है. इस हमले में करीब 30 बच्चे और 20 महिलाओं समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 400 से ऊपर घायल हुए हैं. अमेरिका के अधिकारियों के मुताबिक सीरियाई सरकार ने जो रासायनिक हमले किये थे उसी के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है.
हमले का वीडियो पेंटागन के द्वारा जारी किया गया है !
सीरिया पर क्रूज मिसाइल जो दागी गयी है उसका वीडियो पेंटागन ने जारी किया है. इस वीडियों में अमेरिकी लड़ाकू बेड़ा से मिसाइल लॉन्च होते दिखाई दे रहा है. अमेरिका का कहना है की रासायनिक हमले को अंजाम देने वाले लोगों किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जा जाएगा