PAK की दरगाह में 20 की मौत, केयरटेकर्स पर हत्या का शक: 5 अरेस्ट

0
807
-- Advertisements --
लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रोविंस की एक दरगाह पर 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक ही परिवार के छह लोग शामिल हैं। घटना की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, शायद जायरीनों को पहले को नशीली दवा दी गई इसके बाद छुरा घोंपा गया। डिप्टी कमिश्नर ने दी जानकारी…
– डिप्टी कमिश्नर लियाकत अली चाठा के मुताबिक, घटना शनिवार आधी रात की है।
– मोहम्मद अली गुज्जर की यह दरगाह लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले के चक-95 गांव में है।
– चाठा ने बताया, “ऐसा लगता है कि दरगाह के केयरटेकर्स ने जायरीनों को पहले कोई नशीली दवा दी, उन्हें छुरा घोंपा और डंडों से पीटा जिससे उनकी मौत हो गई।”
2 केयरटेकर्स समेत 5 लोग अरेस्ट
– उन्होंने कहा, हमने दरगाह केयरटेकर्स वहीद तथा यूसुफ समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है। 3 घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है ।
– चाठा ने बताया कि लोग यहां अपने पाप धोने आते हैं और दरगाह के केयरटेकर्स को खुद को पीटने की इजाजत देते हैं। लेकिन इस केस में पहले जायरीनों को पहले कोई नशीली चीज दी गई, छुरा घोंपा गया और डंडों से पीटा गया।
केयरटेकर्स के दो गुटों में हुआ था झगड़ा: घायल शख्स
– एक सीनियर पुलिस ऑफिसर बिलाल इफ्तिखार के मुताबिक एक घायल शख्स ने बताया कि दरगाह के कब्जे को लेकर केयरटेकर्स के दो गुटों पर झगड़ा हुआ था।
– पुलिस आॅफिसर के मुताबिक इस घटना में एक ही परिवार के छह लोगों समेत 20 लोगों की मौत हो गई।
– इफ्तिखार ने बताया कि इस घटना की हर एंगल से जांच हो रही है। दरगाह पर बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है। आसपास के इलाकों में तलाशी हो रही है। सरगोधा के अस्पतालों में इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई है।
-- Advertisements --