-- Advertisements --
लखनऊ.योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी के कान्हा उपवन का इंस्पेक्शन करने पहुंचे। इस दौरान अपने बच्चे को गोद में लिए भीड़ में खड़ी एक महिला दूर से हाथ हिलाती और चिल्ला रही थी। तभी सीएम ने उसकी आवाज सुन सिक्युरिटी से कहा, उसे यहां बुलाओ। सिक्युरिटी पार करते हुए पहुंची महिला ने योगी को एक लेटर दिया और अपना दर्द बयां किया। आगे पढ़िए क्या कहा महिला ने…
– सरोजनीनगर की रहने वाली एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए एक लेटर के साथ सीएम से मिलने पहुचीं।
– भीड़ में खड़ी महिला दूर से ही हाथ हिलाती और चिल्ला रही थी। तभी सीएम योगी ने उसकी आवाज सुन उसे अपने पास बुलाया।
– महिला ने सीएम को अपने दर्द बयां किया और एक लेटर दिया।
– उसने कहा, ”योगी जी आप सफाई अभियान चला रहे हैं, लेकिन मेरे घर के बाहर काफी समय से सड़क टूटी पड़ी हुई है।
– गंदा पानी घरों में घुस जाता है। कई बार पैर फिसलने से बच्चों को चोटें भी आ चुकी है। इस बारे में कई बार स्थानीय नेताओं से इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।”
– इसपर योगी ने कहा, ”आपकी पूरी मदद की जाएगी। जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उससे जवाब मांगा जाएगा। लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।”
-- Advertisements --