पटना में रियल एस्‍टेट कंपनी ने निकाली बंपर वैकेंसी, आप भी करें एप्‍लाई

0
2208
-- Advertisements --

अगर आप भी रियल एस्‍टेट कारोबार से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. पटना की रियल एस्‍टेट कंपनी सत्यमेव ग्रुप  ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. अच्‍छी बात ये है कि ओपनिंग्‍स पटना के लिए हैं.कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सत्यमेव डेवेलपकॉन बिहार के युवाओं को मौक़ा देना चाहती है , जिससे कि बिहार से बाहर जो काम करते हैं या करने जाने को इच्छुक हैं, उन्हें अपने राज्य में ही भविष्य संवारने का मौक़ा मिल  सके !

जानें वैकेंसी की पूरी डिटेल्‍स-

पद का नाम:

  • HR Manager      01
  • CRM                 02
  • Team Leader (Tele Sales) 01
  • Office Co-ordinator          01
  • Tele Caller         04
  • Accountant        02
  • Graphics Designer 01
  • Real Estate Counselor      10

पात्रता- मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट या एमबीए हों. साथ ही 1 से 5 साल का मार्केटिंग में अनुभव किसी भी सेक्टर में वांछित है.

कैसे एप्‍लाई करें

इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपना CV यहां मेल करें:

hr@satyamevgroups.com   या  +91 98352 19330 पर कॉल भी कर सकते हैं , या ज्यादा डिटेल्स  के लिए www.satyamevgroups.com पर आप लॉग इन भी कर सकते हैं !

 

-- Advertisements --