यहां निकली टेलीकॉलर के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

0
2231
-- Advertisements --

सत्यमेव ग्रुप ने टेलीकॉलर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सत्यमेव डेवेलपकॉन बिहार के युवाओं को मौक़ा देना चाहती है , जिससे कि बिहार से बाहर जो काम करते हैं या करने जाने को इच्छुक हैं, उन्हें अपने राज्य में ही भविष्य संवारने का मौक़ा मिल सके !

आवेदन से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई हैं.

संस्थान का नाम:

Satyamev Developcon PVT. LTD.

पदों के नाम:

Telecaller / Customer Care Executive

पदों की संख्या:

नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 10 है.

योग्यता:

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो तथा एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स अनिवार्य है  .

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

लोकेशन

बिहार : पटना

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवम्बर, 2017 है. उम्मीदवार शाम 5 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स ईमेल -आईडी hr@satyamevgroups.com के माध्यम से भेज सकते हैं.

तथा वैकेंसी से संबंधित जानकारी फ़ोन के माध्यम से +91 98352 19330 या आधिकारिक वेबसाइट www.satyamevgroups.com से भी प्राप्त कर सकते हैं.

 

-- Advertisements --