कपिल शर्मा का कॉमेडी शो बंद होने के कगार पर , सुनील ग्रोवर का नया कॉमेडी शो आ सकता है..

0
1272
-- Advertisements --

कपिल शर्मा का समय बिल्कुल अच्छा नहीं चल रहा. सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर का ‘द कपिल शर्मा शो’ से बैकआउट करने के बाद शो की टीआरपी न के बराबर रह गई है और अब खबर आ रही है कि सोनी एंटरटेमेंट चैनल ‘द कपिल शर्मा शो’ को बंद करने जा रहा है.

कपिल के जगह एक नया शो शुरू होगा, जिसमें सुनील ग्रोवर लीड रोल में होंगे. DNA ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘सोनी एंटरटेमेंट चैनल वाले सुनील ग्रोवर के साथ कपिल की हाथापाई से बहुत निराश हैं. उन्होंने जितना सोचा भी नहीं था, जितना शो की रेटिंग्स गिर गईं. ऐसे चलता रहा तो कपिल को बिल्कुल भी साइन नहीं करेंगे. हो सकता है पूरा शो ही बंद कर दिया जाए.’

सुनील ग्रोवर की वापसी से पहले कपिल शर्मा ने की फीस बढ़ाने की मांग!

चैनल सुनील पर फोकस करना चाहता है और उनके साथ एक नया शो बनाना चाहता है. लड़ाई के बाद कलर्स चैनल ने सुनील को नए शो के लिए सम्पर्क  किया लेकिन सुनील ने अभी तक कुछ साइन नहीं किया है. सुनील के डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रंकू भाभी के किरदार पर सोनी का कॉपीराइट है. चैनल को सुनील के लाइव शो से भी पैसे मिलते थे.

-- Advertisements --