Diwali 2017: धनतेरस में अपने राशि के अनुसार करें खरीददारी, बनेगी आप पर कुबेर की कृपा

0
2134
-- Advertisements --

दीवाली के एक दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा करने के साथ-साथ खराद दारी की जाती है। इस दिन घर पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति लाना शुभ माना जाता है। इस बार बहुत ही अच्छा संयोग है। जिसमें खरीददारी करने से आपको सालभर फल मिलेगा। आचार्य इंदु प्रकाश ने बताया कि इस दिन राशि के अनुसार खरीददारी करने से आपको हर काम में सफलता मिलती है साथ ही घर से दरिद्रता जाती है। जानिए राशि के अनुसार किस शुभ मुहूर्त में खरीददारी करना होगा शुभ।

शुभ मुहूर्त
सुबह 09:14 से दोपहर 01:32 तक
शाम 07:23 से रात 03:14 तक

मेष राशि
धनतेरस के दिन आप सिक्के के साथ-साथ मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश जरूर खरीदकर लायें। साथ ही पानी से सम्बंधित सजावट की कोई चीज खरीदना आपके लिए विशेष शुभ रहेगा। आप चाहें तो पानी का फाउन्टेन खरीद सकते हैं या कोई पेंटिन्ग, जिसमें पानी का चित्र बना हो, वो खरीद सकते हैं । ये चीज़ें खरीदने से औरों के बीच आपकी ताकत बढ़ेगी। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन आप लाल रंग के तेल से मालिश करें और मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें, आपको धन-लक्ष्मी की प्राप्ति अवश्य होगी।

वृष राशि
आज आपके लिये चांदी की कोई वस्तु खरीदना बहुत शुभ रहेगा। साथ ही आज के दिन आप घर में लटकाने वाली कोई चीज़ भी खरीद सकते हैं। जैसे झूमर या कोई विंड चाइम। इन्हें खरीदने से आपका वैभव बढ़ेगा। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन सफेद तिल के तेल से मालिश करके नहाना आपके स्वास्थ्य के लिये अच्छा रहेगा।

मिथुन राशि
धनतेरस के दिन सोने या चांदी के सिक्के के अलावा अगर आप दरवाजे का बंदनवार खरीदकर घर लाते हैं तो यह आपके लिये बहुत अच्छा रहेगा। आप फूलों की आर्टिफिशल लड़ी भी खरीद सकते हैं। चाहें तो घर पर ही ताजे फूलों से लड़ी बना सकते हैं। आपका बिजनेस खूब फूलेगा-फलेगा। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन जैतून के तेल से मालिश करने के बाद आपको स्नान करना चाहिए, धन की वृद्धि निश्चय ही होगी।

कर्क राशि
इस दिन मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश जी के साथ-साथ घर के लिये कोई पानी का पात्र खरीदें, जिसे आप नित्य काम में ले सकें। इससे आपके घर में लक्ष्मी का आगमन होगा, साथ ही आपकी संतान को भी इससे फायदा होगा। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन शरीर पर अलसी के तेल की मालिश करें और आधे घंटे बाद नहा लें, इससे आपकी इनकम जरूर बढ़ेगी।

सिंह राशि
इस दिन आप चांदी से बनी हुयी कोई चीज़ खरीदें। साथ ही लकड़ी से बनी हुयी कोई चीज़ लेना भी आज आपके लिये बहुत अच्छा रहेगा, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। कल नरक चतुर्दशी के दिन आप काले तिल के तेल से मालिश करें और मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें | आपकी दिन-दुनी रात-चौगुनी तरक्की होगी।

कन्या राशि
इस दिन आपके लिये सोने से बनी कोई चीज़ खरीदना विशेष शुभ रहेगा। इससे आपके धन के खजाने में बढ़ोतरी होगी। लेकिन अगर सोना नहीं खरीद सकते तो कोई सुगंधित, खुशबू वाली चीज़ खरीदें, जैसे अगरबत्ती या कोई परफ्यूम या फिर घर में सजावट का कोई सामान भी खरीद सकते हैं। कल नरक चतुर्दशी के दिन चमेली के तेल से शरीर की मालिश करें और कुछ देर बाद नहा लें, घर में लक्ष्मी जरूर आयेगी।

तुला राशि
आज धनतेरस के दिन चांदी की लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति या फिर कोई आभूषण खरीदें। आप पर पैसों की बरसात होगी। चाहें तो स्टील के बर्तन भी खरीद सकते हैं। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा । साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन रोगों से बचाव के लिए नारियल के तेल में थोड़ी-सी फिटकरी डालकर रखिये और थोड़ी देर बाद उस तेल से मालिश करके कुछ देर ठहरकर नहा लें।

वृश्चिक राशि
आपके लिये आज के दिन पीतल या तांबे की कोई मूर्ति खरीदना शुभ रहेगा। साथ ही दीपावली के पूजन की सामग्री भी आप आज ही खरीद लीजिए। आपको अपने करियर में निश्चय ही सफलता मिलेगी। कल नरक चतुर्दशी के दिन आप सफ़ेद तिल के तेल से मालिश करें और फिर कुछ देर बाद नहा लें। आपके धन के कोष संचित होंगे।

धनु राशि
इस दिन सोने की कोई चीज़ खरीदना आपके लिये विशेष शुभ रहेगा। हालांकि आप आज के दिन भगवान के कपड़े भी खरीद सकते हैं। साथ ही लक्ष्मी-गणेश जी के लिये छत्र या मुकुट भी ले सकते हैं। इससे समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी । साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन आपको लेमन ग्रास के तेल से मालिश करनी चाहिए और मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें। आपको धन के साथ-साथ पद भी मिलेगा।

मकर राशि
इस दिन चांदी की कोई वस्तु खरीदना आपके लिये अच्छा रहेगा। साथ ही आज भगवान के श्रृंगार का सामान भी आप खरीद सकते है। इससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी, आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कल नरक चतुर्दशी के दिन आप नारियल के तेल की मालिश करने के थोड़ी देर बाद नहा लें। निश्चित ही आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।

कुंभ राशि
इस दिन पीतल या तांबे की कोई चीज खरीदें या फिर कोई ऐसी चीज़ जिस पर सोने का पानी किया हो। आपके अन्दर किसी भी परेशानी से लड़ने की क्षमता कहीं अधिक हो जायेगी। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन रोज़मेरी के तेल से मालिश करें और फिर कुछ देर बाद नहा लें, घर में धन का आगमन होगा।

मीन राशि
इस दिन आप कोई सिंथेटिक डेकोरेटिव आइटम लें, जो देखने में चांदी के जैसा लगता हो, यानी वह सिल्वर कलर का होना चाहिए। इससे आपका किसी काम को करने का हौसला बढ़ेगा। कल नरक चतुर्दशी के दिन किसी भी तरह के मीठे तेल में केसर डालकर मालिश करें और मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें, आपकी सफलता निश्चित होगी।

-- Advertisements --