घर में होगा लक्ष्मी का वास यदि सही दिशा में आपने रखा है मनी प्लांट

0
2347
-- Advertisements --

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे हम लोग घर में बरकत के लिए लगाते हैं। ऐसा माना जाता है जितना ही ये पौधा बड़ा होगा उतना ही वैभव हमारे घर में होगा, लेकिन वास्तुशास्त्र के मुताबिक अगर आपने मनी प्लांट को गलत दिशा में रखा है तो ये आपके लिए अशुभ भी हो सकता है।

जानें किस दिशा में  मनी प्लांट को रखना चाहिए….  

-मनीप्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में ना रखें, इससे पैसों का नुकसान होता है और साथ ही रिश्तों पर भी निगेटिव असर पड़ता है।
-मनी प्लांट के बेलों को कभी भी जमीन पर नहीं फैलाना चाहिए इससे भी काफी नुकसान हो सकता है।
-मनी प्लांट के पौधे को कभी भी मुरझाने ना दें, इसमें रोज पानी डालते रहे हैं। क्योंकि सूखा हुआ पौधा घर के लिए सही नहीं होता है।
-मनी प्लांट को पूर्व-पश्चिम में न लगाएं, ऐसा माना जाता है कि इससे पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव हो सकता है।
-मनी प्लांट के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे सही मानी जाती है। यहां रखा मनीप्लांट सुख-समृद्धि बढ़ाता है।

-- Advertisements --