-- Advertisements --
मंगलवार, 11 अप्रैल को हनुमान जयंती है। शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसीलिए इस तिथि को हनुमान जयंती के रूप में मनाई जाती है। आइये आज हम आपको हनुमानजी के 10 ऐसे उपाय बताते हैं जो इस दिन किए जा सकते हैं, इनसे आपके भाग्य संबंधी सभी परेशानियाँ दूर हो सकती हैं।
- हनुमान जयंती पर सरसो के तेल के दीये में लौंग डालकर दीपक को हनुमान जी के सामने जला कर आरती करें सभी कष्ट दूर हो जाएंगे
- हनुमान जयंती पर हनुमान जी को लाल लंगोट चढ़ायें , साथ ही सिन्दूर चढ़ाके चमेली के तेल का दीपक जलाएं , इस उपाय से हर काम में आपको सफलता मिलेगी !
- हनुमान जयंती पर हनुमान जी को बनारसी पान चढ़ाएं , ऐसा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी
- एक नारियल पर सिन्दूर, लाल धागा चढ़ाएं और नारियल की पूजा करें , इसके बाद ये नारियल हनुमान जी को चढ़ा दे , इससे आपको धन लाभ के योग बनेंगे !
- किसी भी हनुमान मंदिर में काली उड़द के दानें , सिन्दूर, चमेली का तेल, फूल , प्रसाद चढ़ाएं तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें आपको लाभ होगा !
- हनुमान मंदिर में ध्वजा यानी की झंडा दान करें , बंदरों को चने खिलाएं , इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे तथा आपके सभी रुके काम बनेगें !
- हनुमान जयंती पर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार करें, जैसे – सिन्दूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ायें , आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगीं !
- हनुमान जयंती के दिन पीपल के पत्ते को लेकर इसे साफ़ पानी से धो लें , इन पत्तों पर चन्दन या कुमकुम से प्रभु श्री राम का नाम लिखे , इन पत्तो का माला बनाकर चढ़ाएं इससे बजरंग बलि खुश होंगे एवं सारे बिगड़े कार्य सिद्ध होंगे !
- काली गाय को रोटी खिलाएं , तथा पीपल के नीचे सरसो के दीये जलायें , इससे आप बड़ी परेशानियों से बच जाएंगे !
- हनुमान जयंती पर हनुमान जी का फोटो इस प्रकार से लगायें की हनुमान जी का मुँह दक्षिण दिशा की ओर हो , इस उपाय से शत्रुओं पर विजय मिलेगी और धन लाभ होगा !
-- Advertisements --