-- Advertisements --
आज पुण्य नक्षत्र होने से व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। खरीदीऔर नए कार्यों के श्री गणेश के लिए सर्वोत्तम माना जाने वाला पुष्य नक्षत्र इस साल बुधादित्य योग के संयोग में मनेगा। यह योग खरीदारी के लिए सर्वोत्तम माना गया है। पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 13 अक्टूबर को सुबह 7.47 बजे हो गई है। यह 14 अक्टूबर को सुबह 6.54 बजे तक रहेगा। दिनभर पुष्य नक्षत्र रहने से लोगों को खरीदारी के लिए भागदौड़ नहीं करना होगी। शुक्र पुष्य नक्षत्र भूमि, भवन, वाहन, मशीनरी, बहीखाते, वस्त्र, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन सहित हर प्रकार की खरीदी के लिए विशेष शुभ माना जाता है।
आज राशि के अनुसार करें खरीदारी….
- मेष – इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोना, कपड़े
- वृष – प्रॉपर्टी, वाहन, ज्वैलरी
- मिथुन – चांदी के सिक्के, इलेक्ट्रॉनिक सामान
- कर्क – स्वर्णाभूषण, प्रॉपर्टी, वाहन
- सिंह – कपड़े, घरेलू सामान
- कन्या – फ्लैट, ज्वैलरी, वाहन
- तुला – नया व्यापार, कम्प्यूटर-लैपटॉप, वाहन
- वृश्चिक – भूमि, चांदी के सिक्के, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान
- धनु – कपड़े, फर्नीचर, घरेलू सामान
- मकर – सोफा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन, प्रॉपर्टी
- कुंभ – वस्त्र, यात्रा बुकिंग, स्वर्णाभूषण
- मीन – धार्मिक ग्रंथ, स्वर्ण, जमीन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान
-- Advertisements --