अब बैंक ATM से भी निकलेंगे पोस्ट ऑफिस में जमा पैसा

0
1833
-- Advertisements --

नई दिल्ली: अब डाक घर में जमा पैसे को किसी भी बैंक के ATM से निकाल सकते हैं। साथ ही बैंक अकाउंट में जमा पैसे को डाक घर के ATM से निकाल सकेंगे .

सरकार ने डाक घर और बैंकों के ATM को आपस में जोड़ दिया है। जिससे यह सुविधा आपको मिलेगी।

ATM हुए आपस में कनेक्ट
सूत्रों के मुताविक डाक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग के एटीएम को आपस में जोड़ दिया गया है। जिसका फायदा बैंकों और डाक विभाग दोनों ग्राहकों को मिलेगा

डाक घर में लाइन लगाने का झंझट खत्म
आपस में जुड़ जाने का फायदा यह है कि अगर आपका डाक घर में सेविंग बैंक अकाउंट है, तो आपको डाक घर जाने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकाल सकते हैं। . इसी तरह आप बैंक में जमा पैसे को किसी भी डाक घर के ATM से निकाल सकते हैं

भारतीय डाक पेमेंट बैंक ने किया समझौता

भारतीय डाक पेमेंट बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए डाक ATM को पूरी तरह से फ्री रखा है। यानी आप महीने में चाहे जितनी बार ATM से पैसा निकाल सकते हैं।. इसके अलावा भारतीय डाक ने PNB के साथ भी करार किया है। जिसमें भारतीय डाक पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर भी अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन की सुविधा है।. जबकि दूसरे बैंकों के एटीएम से मेट्रो शहरों में 3 और नॉन मेट्रो शहरों में 5 ट्रांजैक्शन फ्री हैं।

5000 एटीएम लगाने का है योजना
भारतीय डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश में इंडिया पोस्ट के 5000 ATM लगाने का योजना है। जिसमें से मार्च तक 978 ATM लगाए जा चुके हैं। ये सभी ATM इंटरआॅपरेबल है।

बैंकों के हैं 2 लाख से ज्यादा ATM

पुरे देश में 2 लाख से ज्यादा बैंकों के एटीएम है। जो कि डाक घर के नेटवर्क के लिए इंटरआपरेबल होंगे। जिसका सीधा फायदा डाक घर के ग्राहकों को मिलेगा।

एक दिन में निकाल सकेंगे 25 हजार रुपए
भारतीय डाक विभाग के पेमेंट बैंक के अकाउंट होल्डर्स बैंकों के ATM से एक दिन में 25 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं।
इसी तरह एक बार में 10 हजार रुपए निकाल सकते है
लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर 8 से 20 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा।

-- Advertisements --