कल से यानी शनिवार, रविवार और सोमवार को बैंक तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे. ऐसे में यदि आपको कुछ जरूरी काम निपटाने हैं तो आज यानी शुक्रवार शाम तक निपटा लें. क्योंकि 23 जून के बाद बैंक सीधा मंगलवार यानी 27 जून को खुलेंगे.
गौरतलब है कि , महीने के दूसरे और चौथे शनिवार बैंक बंद रहते हैं. रविवार को बैंकों का नियमित साप्ताहिक अवकाश रहता है और 26 जून यानी सोमवार को ईद-उल फितर की छुट्टी है. हालांकि बैंक छुट्टी के दिनों को ध्यान में रखते हुए प्रयास करते हैं कि एटीएम में पर्याप्त नकदी डाल दी जाए और आम लोगों को परेशानी न हो.
हालांकि किन्ही त्योहारों के इर्द गिर्द एटीएम से पैसों की निकासी ज्यादा होती है और ऐसे में ईद पर भी अपेक्षाकृत अधिक धन निकासी के चलते हो सकता है कि एटीएम में पैसे के समस्या हो जाए. ऐसे में बेहतर होगा कि जरूरी कामों के लिए पैसे अपने पास निकाल कर रख लें .