केदारनाथ धाम में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंतजलि के आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करने हरिद्वार पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने PM मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के बाद पूरे संस्थान का खुद जायजालेते हुए रिसर्च संस्थान के खासियत को जाना.
हरिद्वार में पीएम मोदी का अभिवादन करते हुए योगगुरु रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने यहां कहा कि मोदी देश को वरदान के रूप में मिले हैं. उनका राष्ट्र ऋषि के रूप में सम्मान होना चाहिए.
क्या है पतंजलि के आयुर्वेद रिसर्च सेंटर का महत्व?
पतंजलि के आयुर्वेद रिसर्च सेंटर में करीब 200 वैज्ञानिकों द्वारा अलग-अलग जड़ी बूटियों पर रिसर्च होगा. आयुर्वेद रिसर्च सेंटर के साथ बाबा रामदेव ने एक हर्बल गार्डन भी तैयार करवाया है. गौरतलब है कि यह रिसर्च सेंटर करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह देश का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर है.