बहरोड़: जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर बहरोड़ के पास स्थित मंगलम सफारी रिसोर्ट में शनिवार रात कव्वाली नाइट का आयोजन किया गया । कव्वाली नाइट में मशहूर कलाकार गाजी खान वरना और फिल्म दंगल में बापू सेहत के लिए गाने से मशहूर हुए सरताज खान ने अपनी प्रस्तुति दी इस प्रस्तुति पर वहां मौजूद सारे दर्शकों का मन झूम उठा । कार्यक्रम में एसीजेएम दीक्षा सूद, एसडीएम सुरेश चौधरी, तहसीलदार राजवीर सिंह और पूर्व बीसूका अध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव तथा मशहूर शेफ मेराज- उल- हक़ मौजूद थे । स्टाइलीन ग्रुप ऑफ़ रिसोर्ट एवं मंगलम सफारी रिसोर्ट के मालिक महेंद्र चौधरी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। सरताज खान ने जब बापू तू हानिकारक है गाने को गाया तो वहाँ पर बैठे लोगों के बीच वन्स मोर- वन्स मोर की गूंज सुनाई दे रही थी । गाजी खान वरना के घूमर, गोरबंद और नीमुड़ा गानो को भी श्रोताओं ने जमकर लुत्फ उठाया एवं इन गांव को खूब बाहबाही मिली । लोगों के बीच सरताज खान के साथ फोटो खिंचवाने का क्रेज भी देखा गया। मंगलम सफारी रिसोर्ट के मालिक महेंद्र चौधरी ने दैनिक टुडे को बताया की आने वाले दिनों में भी हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे !
राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर कव्वाली का रंगारंग कार्यक्रम
-- Advertisements --
-- Advertisements --