भारत के खिलाफ फर्जी तस्वीर पोस्ट करने पर पाक डिफेंस का ट्विटर ने डिलीट किया अकाउंट

0
1277
-- Advertisements --

भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने और फर्जी पोस्ट करने वाले आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को ट्विटर ने करारा तमाचा जड़ा है। ट्विटर ने भारतीय लड़की की  फर्जी तस्वीर शेयर करने और फर्जी पोस्ट करने पर पाकिस्तान डिफेंस के अकाउंट को डिलीट कर दिया है। जिससे भारत के खिलाफ बार-बार झूठ का सहारा लेने वाले पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।

ट्विटर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान के डिफेंस हैंडल को सस्पेंड कर दिया गया है। पाकिस्तान लंबे समय से अपने इस ट्विटर हैंडल से भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रहा था। वह लगातार भारत विरोधी ट्वीट कर रहा था और फर्जी तस्वीरों को शेयर कर रहा था। इसे ट्विटर ने नियमों का गंभीर उल्लंघन माना और पाकिस्तान डिफेंस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया।

पाकिस्तान डिफेंस के इस ट्विटर हैंडल से एक भारतीय लड़की की फर्जी तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें उसको हाथ में प्लेकार्ड लिए हुए दिखाया गया है। इस प्लेकार्ड में भारत के खिलाफ टिप्पणी लिखी गई है। यह तस्वीर फर्जी है और इसको फोटो शॉप के जरिए बनाया गया है। पाकिस्तान ने इस फर्जी तस्वीर को भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए पोस्ट किया था। लिहाजा ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तान के डिफेंस हैंडल को डिलीट कर दिया।

पूरे मामले की शुरुआत कवलप्रीत कौर के ट्विटर हैंडल पर मौजूद एक तस्वीर से हुई. दरअसल कवलप्रीत ने भारत में मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर जून 2017 में चले कैंपेन नॉट इन माय नेम में हिस्सा लिया था. दिल्ली विश्वविद्यालय की इस स्टूडेंट ऐक्टिविस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी.

छेड़छाड़ की गई तस्वीर में में लिखा था, ”मैं भारतीय हूं लेकिन मुझे भारत से नफरत है, क्योंकि यह औपनिवेशिक इकाई है जिसने नागा, कश्मीर, मणिपुरी आदि राज्यों पर कब्जा किया है.”

पाकिस्तान अपने प्रोपेगेंडा में कामयाब हो पाता उससे पहले ही कवलप्रीत ने इस प्रोपेगेंडा की शिकायत ट्विटर से कर दी. जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने पाक डिफेंस नाम के इस ट्विटर हैंडल को बंद कर दिया.

ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल किया हो. इससे पहले भी यूएन में मलीहा लोधी ने फिलिस्तीन की महिला की फर्जी तस्वीर दिखा कर कश्मीर का बताया था, जिस पर पाकिस्तान की थू-थू हुई थी.

-- Advertisements --