-- Advertisements --
जहानाबाद जिले के बहुचर्चित 636 करोड़ के लागत से बने उदेरा स्थान बराज में जो अनियमितता हुई है उसपर जहानाबाद के पूर्व सांसद एवं इसी जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र से लगातार 35 साल तक विधायक रहे डॉ. जगदीश शर्मा ने नितीश कुमार पर हमला करते हुए , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल करने के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक सदस्य श्री शर्मा ने इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र लिखा है. ज्ञात हो की इस बराज के निर्माण में जहानाबाद के उस समय के सांसद रहे जगदीश शर्मा ने अपना जी -जान झोंक दिया था ताकि इस क्षेत्र के लोगों को कृषि के समस्या से भविष्य में दो चार न होना पड़े,
आइये देखते हैं डॉ जगदीश शर्मा ने पत्र में क्या लिखा है…
-- Advertisements --