राष्ट्रपति के उम्मीदवार को लेकर विपक्ष के 6 पार्टियों की मीटिंग गुरुवार शाम को दिल्ली में हुई। मीटिंग में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को यूपीए का राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना गया। जबकि एनडीए ने रामनाथ कोविंद को प्रेसिडेंट कैंडिडेट चुना है, जो कि दलित हैं। ऐसे में यूपीए ने भी मीरा कुमार को चुनकर राष्ट्रपति चुनाव में दलित कैंडिडेट उतार दिया है। ज्ञात है कि मीरा कुमार पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं।
इससे पहले लेफ्ट ने कांग्रेस और नॉन-एनडीए पार्टियों के साथ अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर अनौपचारिक सलाह मशविरा किया था, ताकि राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए राय जानी जा सके।
– पहले CPM ने कहा था, “हम प्रकाश अंबेडकर के बारे में सोच रहे हैं। अगर कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां राजी होती हैं, तो हम उन्हें राष्ट्रपति चुनाव के लिए खड़ा करेंगे। हम चुनाव जीतने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, ये एक पॉलिटिकल कॉन्टेस्ट है।”
– बता दें कि प्रकाश (63) महाराष्ट्र के अकोला से सांसद थे और भारिप बहुजन महासंघ के लीडर हैं।
सोनिया के लंच में शामिल हुई थीं 16 पार्टियां
गौरतलब है कि 26 मई को सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं के लिए लंच होस्ट किया था। इसमें विपक्ष की 16 पार्टियां शामिल हुई थीं।