गया हवाई अड्डा की बढ़ाई गई सुरक्षा, बिहार पुलिस को मिली कमान

0
3294
-- Advertisements --

गया: बिहार के गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर विदेश से आये हुए पर्यटकों सहित यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए हवाई अड्डा परिसर में पुलिस आउट पोस्ट का उदघाटन किया गया है. पोस्ट का उदघाटन गया के जिलाधिकारी कुमार रवि और बरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गरिमा मलिक ने किया.

इस मौके पर गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्देशक दिलीप कुमार सहित एसपी अवकाश कुमार मौजूद थे. एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की टीम है वहीं बाहरी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की तैनाती की गयी है. हवाई अड्डा पर किसी भी आपातकालीन अवस्था के लिए दोनों सुचारु पूर्वक एक साथ काम करेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि बहुत पुरानी मांग थी कि बाहरी परिसर मे यात्रियों की सुरक्षा नहीं हो पा रही थी इसलिए पुलिस आउट पोस्ट की मांग की गयी थी. इस नये पोस्ट में 7 जवान तैनात रहेंगे.

-- Advertisements --