सोमवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतो में कटौती का ऐलान किया है जहाँ पेट्रोल की कीमत में 2.16 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.
देश की सबसे बड़ी तेल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक बयान जारी कर पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों की सूचना दी।
नई कीमतों के मुताबिक, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपए, मुंबई में 74.72 रुपए, चेन्नई में 68.26 रुपए और कोलकाता में 68.21 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं दिल्ली में डी़जल 54.90 रुपए, मुंबई 60.47 रुपए, चेन्नई में 58.07 रुपए और कोलकाता में 57.23 रुपए प्रति लीटर तय की गई है।
बता दें कि इससे पहले 1 मई को तेल के दामों में मामलू बढ़ोत्तरी की गई थी, पेट्रोल 1 पैसा और डीजल 44 पैसा प्रति लीटर महंगा किया गया था।