SBI ने ATM ट्रांजैक्शंस फी बढ़ाने के अफवाह का किया खंडन

0
1513
-- Advertisements --

भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) मोबाइल वॉलेट के जरिए एटीएम से कैश निकालने की सुविधा शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। हालांकि स्टेट बैंक ई-वॉलिट के जरिए हर एटीएम ट्रांजैक्शन पर 25 रुपये की फीस वसूलेगा, कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार एसबीआई की ओर से हर एटीएम निकासी पर 25 रुपये चार्ज करने की बात कही गई थी, जिसका SBI ने खंडन किया है। एसबीआई के एमडी रजनीश कुमार ने नए चार्जेस के बारे में बताया कि हम नई सुविधाओं के लिए चार्ज कर रहे हैं और हमें इनसे कुछ कमाई भी होनी चाहिए. हमारा इकलौता बैंक है जो वॉलेट से पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है. इसलिए अनूठे फीचर्स के लिए हमें चार्ज लेना होगा.

मोबाइल वॉलेट में 1,000 रुपये तक की राशि जमा कराने पर बैंक 0.25 पर्सेंट का सर्विस चार्ज वसूलेगा। यह न्यूनतम 2 रुपये और अधिकतम 8 रुपये तक होगा। इसके लिए सर्विस टैक्स अलग से लगाया जाएगा। बिजनस कॉरेस्पॉन्डेंट्स के जरिए एसबीआई बडी से यदि आप 2,000 रुपये का कैश विदड्रॉल करेंगे तो बैंक न्यूनतम 6 रुपये का चार्ज वसूलेगा और सर्विस टैक्स अलग से देना होगा, यह सर्विस चार्ज 1 जून, 2017 से लागू होगा।

एसबीआई की ओर से कहा गया है, ‘सभी सामान्‍य बचत खाताधारकों को मेट्रो शहरों में आठ फ्री एटीएम ट्रांजेक्‍शन मिलेंगे. इसमें पांच बार एसबीआई एटीएम से और तीन बार अन्‍य बैंकों के एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं. वहीं गैर मेट्रो शहरों में 10 बार (एसबीआई+अन्‍य बैंक एटीएम) बिना चार्ज के पैसे निकाले जा सकते हैं.”

एटीएम ट्रांजैक्शन फीस 25 रुपये करने की खबरों पर दी सफाई

न्यूज रिपोर्ट्स में बैंक की ओर से हर एटीएम ट्रांजैक्शन पर 25 रुपये की फीस वसूलने का एसबीआई ने खंडन किया है। बैंक ने कहा कि सामान्य बचत खातों से एटीएम निकासी के चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि बैंक ने स्वीकार किया है कि पहले जारी किए गए सर्कुलर में कुछ कमी थी।

एसबीआई के नए नियम-

स्‍टेट बैंक बडी वॉलेट से पैसे निकालने पर 25 रुपये प्रति ट्रांजेक्‍शन के लिए जाएंगे.

5000 रुपये तक के मूल्य के खराब और फटे-पुराने नोट बिना चार्ज के बदलवाए जा सकते हैं. साथ ही इस तरह के 20 नोट ही बदलवाए जा सकते हैं.

20 नोटों के बाद बैंक दो रुपए चार्ज लेगा. वहीं 5000 रुपए से ज्‍यादा के खराब नोटों पर दो रुपए या प्रत्‍येक एक हजार पर, पांच रुपए, इनमें से जो भी ज्‍यादा होगा वो वसूला जाएगा.

आईएमपीएस से एक लाख रुपए तक ट्रांसफर किए जाने पर पांच रुपए तक वसूले जाएंगे. एक लाख से दो लाख रुपए के बीच ट्रांसफर होने पर 15 रुपए और दो लाख रुपए से ऊपर ट्रांसफर पर 25 रुपए चार्ज किए जाएंगे.

-- Advertisements --