बिहार : बेतिया न्यायालय परिसर में कुख्यात अपराधी बबलू दूबे की गोली मारकर हत्या

0
973
-- Advertisements --

बिहार के बेतिया में न्यायालय परिसर एकबार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा , दरअसल बेतिया कोर्ट परिसर में पेशी के लिए आए कैदी बब्बू दूबे की हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ! सोचने बाली बात यह है की बिहार में कानून व्यवस्था का हाल कैसा है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही टहलते निकल जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे रह जाती है ।

जिस कैदी की ह्त्या की गयी है उसका पहचान कुख्यात बबलू दूबे के रूप में की गयी है। बबलू पर बिहार में एक दर्जन से ज्यादा अपहरण, हत्या और रंगदारी के मामले थानों में लंबित हैं।

क्या है मामला…
– दिनदहाड़े न्यायालय परिसर में हुई फायरिंग से न्यायालय परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
– अपराधियों ने गुरुवार को बेतिया कोर्ट परिसर में बबलू दूबे की गोली मारकर हत्या कर दी।
– न्यायालय परिसर में पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
– घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से पैदल ही चलते बने ।
– हत्यारों ने एक के बाद एक बबलू दुब्बे को पांच गोलियां मारी।
– गोली लगने से बबलू की मौक़े पर ही मौत हो गई।
– बबलू को कोर्ट में पेशी के लिए आज लाया गया था।
– हत्या की इस वारदात से शहर में भय का माहौल कायम हो गया ।
– मौक़ेे पर पहुंची बिहार पुलिस की टीम पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार मारे गए अपराधी का नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ के भी सबूत मिले थे

-- Advertisements --