केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से लिए 2 करोड़ : बागी कपिल मिश्रा

0
1188
-- Advertisements --

दिल्ली:अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से हटाए गए कपिल मिश्रा ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं । कपिल मिश्रा का दावा है कि उन्होंने शुक्रवार को सीएम आवास पर मंत्री सत्येंद्र जैन से अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए कैश में लेते देखा है। मिश्रा ने यह सनसनीखेज दावा भी किया कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें बताया था कि उन्होंने केजरीवाल के एक सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की लैंड डील करवाई है। कपिल ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि केजरीवाल ईमानदार हैं, लेकिन इस पैसे के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

राजघाट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल ने कहा, ‘परसों सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल जी को मेरे सामने पैसे दिए। मैंने जब उनसे इस पैसे के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ बातें होती हैं जो बताई नहीं जा सकतीं। मैंने यह भी पूछा कि पैसा कहां से आया, नगद पैसा क्यों था…इस संबंध में सारे पैसे की जानकारी दें। मैंने केजरीवाल से कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, आप माफी मांगिए। मैंने उन्हें यह भी कहा कि यह बात मुझे एसीबी को बतानी होगी। इसके बाद विधायकों की मीटिंग भी हुई। मुझे लगा कि वह इस बारे में चर्चा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

कपिल ने आगे कहा, ‘ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में सत्येंद्र जैन को लेकर कई मामले हैं, जो सबको मालूम हैं। उन्होंने सरकार में अपनी बेटी को, रिश्तेदारों को पद दिए। सत्येंद्र जैन ने मुझे बताया था कि अरविंद केजरीवाल के किसी सगे रिश्तेदार के लिए उन्होंने 50 करोड़ की जमीन की डील करवाई है। अपनी आंखों से कैश देखने के बाद चुप रहना संभव नहीं था…मैं चुप नहीं रहूंगा, चाहे प्राण चले जाएं।’

केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
इस पूरे मामले पर तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा है। तिवारी ने जांज एजेंसियों से स्वत: संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि शुंगलु कमिटी में भी केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। कपिल मिश्रा ने इन आरोपों की पुष्टि की है। कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, ‘एक मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाए गए ये बहुत ही गंभीर आरोप हैं। हम इस मुद्दे पर दिल्ली के लोगों से मुखातिब होंगे। इस मामले की पूर्ण जांच की जानी चाहिए।’ वहीं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, ‘मैं केजरीवाल के खिलाफ अहंकार, सत्तावाद के आरोपों से सहमत हो सकता हूं, लेकिन रिश्वत लेने के आरोपों के लिए ठोस सबूत की आवश्यकता है।’

-- Advertisements --