#IPL10: पुणे सुपरजाएंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया

0
939
-- Advertisements --

आईपीएल-10 के 44वें मुकाबले में पुणे सुपरजाएंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में पुणे की जीत के हीरो रहे जयदेव उनादकत. उन्होंने हैट्रिक सहित 5 विकेट अपने नाम किए. मैच में पुणे ने पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी. जब तक वॉर्नर और युवराज क्रीज पर थे, हैदराबाद जीतते दिख रही थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी बैट्समैन टिककर नहीं खेल सका.

पुणे के लिए बेन स्टोक्स ने भी 3 विकेट झटके. हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. उसके चार विकेट शेष थे. लेकिन आखिरी ओवर लेकर आए पुणे के गेंदबाज जयदेव उनादकत ने हैट्रिक पूरी करते हुए इस ओवर में पुणे को एक भी रन नहीं लेने दिया.

हैदराबाद की पारी…
– टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को पांचवें ओवर में दो झटके लगे। 4.1 ओवर में बेन स्टोक्स ने शिखर धवन (19) को बोल्ड कर दिया। एक बॉल बाद ही स्टोक्स ने केन विलियम्सन (4) को धोनी के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 29 रन था।
– तीसरा विकेट भी बेन स्टोक्स ने ही लिया। उन्होंने 12.2 ओवर में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (40) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करा दिया। 34 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 4 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। वॉर्नर ने युवराज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 बॉल पर 54 रन जोड़े।
– चौथे विकेट के रूप में एम. हेनरिक्स (4) आउट हुए। वे 13.6 ओवर में इमरान ताहिर की बॉल पर बोल्ड हो गए।
– जयदेव उनादकट ने 18वें ओवर में दो विकेट लिए। इस ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने युवराज सिंह का विकेट गिराया। उनका कैच राहुल त्रिपाठी ने लिया। 43 बॉल की अपनी इनिंग में युवराज ने 47 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर नमन ओझा भी आउट हो गए।
– छठा विकेट नमन ओझा (9) का रहा। वे 17.6 ओवर में उनादकट की बॉल पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए।
– आखिरी तीन विकेट 20वें ओवर की पहली तीन बॉल पर गिरे। ये तीनों विकेट जयदेव उनादकट ने लिए।
पुणे की पारी…
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पुणे की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लग गया। 1.5 ओवर में बिपुल शर्मा के डायरेक्ट थ्रो पर राहुल त्रिपाठी (1) रन आउट हो गए।
– पुणे का दूसरा विकेट 6.4 ओवर में 39 के स्कोर पर गिरा, जब बिपुल शर्मा की बॉल पर अजिंक्य रहाणे को युवराज सिंह ने कैच कर लिया। वे 20 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए।
– तीसरे विकेट के लिए हैदराबाद की टीम को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। पुणे को तीसरा झटका 14.3 ओवर में लगा। जब राशिद खान ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया।
– बेन स्टोक्स 25 बॉल पर 39 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 1 चौका और 3 सिक्स भी लगाए। इस वक्त टीम का स्कोर 99 रन था। उन्होंने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े।
– इसके बाद 16वें ओवर में दो विकेट गिर गए। इस ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान स्टीव स्मिथ (34) आउट हुए। वे सिद्धार्थ कौल की बॉल पर बिपुल शर्मा को कैच दे बैठे।
– पांचवां विकेट डेन क्रिस्चियन (4) का रहा, जो 15.6 ओवर में कौल की बॉल पर राशिद के हाथों कैच आउट हुए। 99 रन से 105 रन तक आते-आते टीम ने 6 रन के भीतर 3 विकेट खो दिए।
– पुणे की टीम ने अगले तीन विकेट 5 बॉल के अंदर खो दिए। 18.6 ओवर में मनोज तिवारी (9) रन आउट हो गए। इसके बाद सिद्धार्थ कौल के 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर एमएस धोनी (31) का विकेट गिर गया। वहीं अगली ही बॉल पर शार्दुल ठाकुर (0) को डेविड वॉर्नर ने कैच कर लिया। आखिरी ओवर में केवल 6 रन ही बन सके।

 

टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइसेस हेनरीक्स, नमन ओझा (विकेट कीपर), राशिद खान, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, आशीष नेहरा

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी (विकेट कीपर), बैन स्टोक्स, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर

-- Advertisements --