#IPL10: पुणे सुपरजायंट ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया

0
754
-- Advertisements --

आईपीएल 10 के 41वें मैच में पुणे सुपरजायंट ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया , इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे को 156 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में पुणे ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया. विजयी शॉट डेनियल क्रिस्चियन नाबाद 9 ने छक्‍के के रूप में लगाया. पुणे के आउट होने वाले बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे (11), स्‍टीव स्मिथ (9) , मनोज तिवारी (8) ,बेन स्‍टोक्‍स (14),  एमएस धोनी (5)  और राहुल त्रिपाठी (93)रहे.

कोलकाता ने रखा 156 रन का लक्ष्य
इससे पहले कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए. पुणे ने बेहद सटीक गेंदबाज़ी की और कोलकाता के तीन बल्लेबाज़ों को शुरुआत में ही पवेनियन भेजा. जयदेव उनादकट और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और डैन क्रिस्टिन ने एक-एक झटका.

ऐसे गिरे थे कोलकाता के विकेट
  • कोलकाता की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया। जब जयदेव उनादकट ने सुनील नरेन (0) को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
  • थोड़ी देर बाद ही कोलकाता का दूसरा विकेट भी गिर गया। जब 3.6 ओवर में वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर शेल्डन जैक्सन (10) हिट विकेट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 19 रन था।
  • 5.5 ओवर में 40 रन के स्कोर पर टीम का तीसरा विकेट भी गिर गया। जब वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर गौतम गंभीर (24) को अजिंक्य रहाणे ने बाउंड्री पर कैच कर लिया। गंभीर ने 19 बॉल की अपनी इनिंग में 3 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
  • दसवें ओवर की पहली ही बॉल पर इमरान ताहिर ने यूसुफ पठान (4) को lbw कर कोलकाता का चौथा विकेट भी गिरा दिया। इस वक्त स्कोर 55 रन था।
  • पांचवां विकेट चार ओवर बाद 103 रन के स्कोर पर गिरा। 14.1 ओवर में डेन क्रिस्चियन की बॉल पर मनीष पांडेय (37) को अजिंक्य रहाणे ने कैच कर लिया।
  • आउट होने से पहले मनीष ने ग्रैंडहोम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 30 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की।
  • जयदेव उनादकट ने 16.2 ओवर में कोलिन डीग्रैंडहोम का विकेट लेकर कोलकाता को छठा झटका दिया। वे 19 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए।
  • सातवां विकेट 17.4 ओवर में क्रिस वोक्स (1) का रहा। जो कि रन आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 129 रन था।
  • बेन स्टोक्स ने 19.3 ओवर में 152 रन के स्कोर पर कोल्टरनाइल (6) को आउट कर कोलकाता का आठवां विकेट लिया।

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं..

कोलकाता नाइटराइडर्स: गौतम गंभीर (कप्‍तान) , सुनील नरेन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, शेल्‍टन जैक्‍सन (विकेटकीपर), क्रिस वोक्‍स, कोलिन डि ग्रैंडहोम, नाथन कुल्‍टर नाइल, कुलदीप यादव और उमेश यादव.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट: स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, बेन स्‍टोक्‍स, एमएस धोनी (विकेटकीपर

-- Advertisements --