…तो मोदी बोले – नहीं, मैं खुद कर लूंगा

0
1442
-- Advertisements --

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे . इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गये. प्रधानमन्त्री मोदी जब मंदिर में दर्शन करने से पहले जब जूते खोलने के लिए बैठे, तभी उनके पास एक अधिकारी ने आकर कहा की लाइए मैं आपका जूते खोल देता हूँ . लेकिन PM मोदी ने उस अधिकारी को मना कर दिया. और कहा कि नहीं, मैं खुद कर लूंगा.

इसका वीडियो ट्विटर पर अशोक कुमार नाम के एक यूज़र ने भी शेयर किया. वीडियो यहां देखें,

-- Advertisements --