PM मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा केदारनाथ का किया रुद्राभिषेक

0
949
-- Advertisements --

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भगवान शिव के धाम केदारनाथ में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. दरअसल आज ही बाबा केदारनाथ के कपाट खुले हैं और सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया.

इसके बाद मोदी जनता के बीच पैदल ही जा पहुंचे। यहां उन्होंने एक जवान की गोद में बैठे बच्चे को दुलारा। काफी दूर तक मोदी जनता के बीच पैदल पहुंचे। इस दौरान मोदी की तस्वीर लेने के लिए लोगों में होड़ लग गई थी । मोदी के दौरे के चलते मंदिर से कुछ दूरी पर हेलिपैड बनाया गया था । देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मोदी हेलिकॉप्टर से मंदिर पहुंचे। पीएम ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर दौरे की जानकारी दी थी, दर्शन के बाद मोदी हरिद्वार के लिए रवाना हुए। यहां वो पतंजलि योगपीठ जाएंगे और एक रैली भी करेंगे।

बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ का करेंगे उद्घाटन…

  • दर्शन के बाद मोदी उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर में वो पतंजलि योगपीठ जाएंगे। यहां वो एक रिसर्च सेंटर का उदघाटन करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।
  • मोदी देश के तीसरे पीएम होंगे, जो इस पोस्ट पर रहते हुए केदारनाथ आ रहे हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं।
  • राज्य के गवर्नर केके. पॉल ने चीफ सेक्रेटरी एस. रामास्वामी और डीजीपी एमए. गणपति के साथ एक हाईलेवल मीटिंग में अरेंजमेंट्स का रिव्यू किया।
    मोदी के बाद इसी हफ्ते पांच तारीख को प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। मुखर्जी भी केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ भी जाएंगे।
-- Advertisements --