#IPL10: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 48 रनो से हराया

0
1400
Sunrisers Hyderabad captain David Warner celebrates his century during match 37 of the Vivo 2017 Indian Premier League between the Sunrisers Hyderabad and the Kolkata Knight Riders held at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad, India on the 30th April 2017 © BCCI
-- Advertisements --

आईपीएल 10 के 37 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 48 रनो से हरा दिया. हैदराबाद की टीम ने  ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे . जवाब में कोलकाता की टीम 161  रन ही बना सकी.

हैदराबाद की पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की टीम ने वॉर्नर और शिखर धवन (29) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 139 रनों की साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 209 रन बनाए. वॉर्नर और धवन की साझेदारी 76 गेंदों का नतीजा रही. इसके अलावा केन विलियमसन ने 25 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए.

वॉर्नर ने लगाई सेंचुरी…
धवन 30 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाने के बाद 139 रनों के कुल योग पर रन आउट हुए. इसके बाद वॉर्नर ने केन के सथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े. वार्नर 177 के कुल योग पर क्रिस वोक्स की गेंद पर कप्तान गौतम गंभीर के हाथों कैच आउट हुए. वॉर्नर ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 20 गेंदों पर 50 और 43 गेंदों पर 100 रन पूरे किए.

कोलकाता के विकेट्स
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को पहला झटका 1.2 ओवर में 9 रन के स्कोर पर लगा. जब मो. सिराज की बॉल पर सुनील नरेन (1) को डेविड वॉर्नर ने कैच कर लिया. दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया. 2.3 ओवर में गौतम गंभीर (11), सिद्धार्थ कौल की बॉल पर राशिद खान को कैच देकर आउट हो गए. इस वक्त स्कोर केवल 12 रन था. कोलकाता की इनिंग के दौरान 7 ओवर के बाद बारिश होने लगी, जिसकी वजह से मैच थोड़ी देर रूका रहा.

भुवनेश्वर कुमार ने 10.6 ओवर में कोलकाता का तीसरा विकेट गिराया. मनीष पांडेय (39) को उन्होंने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया. इस वक्त स्कोर 90 रन था. मनीष पांडेय और उथप्पा के बीच तीसरे विकेट के लिए 51 बॉल पर 78 रन की पार्टनरशिप हुई. कोलकाता का चौथा विकेट रॉबिन उथप्पा का रहा. वे 12.3 ओवर में मो. सिराज की बॉल पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हुए. इस वक्त टीम का स्कोर 109 रन था. पांचवां विकेट 15.6 ओवर में 130 रन के स्कोर पर यूसुफ पठान (12) का रहा. उन्हें राशिद खान की बॉल पर सिद्धार्थ कौल ने कैच कर लिया.

 

-- Advertisements --