#IPL10: मुंबई-गुजरात का मैच हुआ टाई

0
1048
Parthiv Patel of MI plays a shot during match 35 of the Vivo 2017 Indian Premier League between the Gujarat Lions and the Mumbai Indians held at the Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot, India on the 29th April 2017 Photo by Rahul Gulati - Sportzpics - IPL
-- Advertisements --

आईपीएल-10 के 35 वें रोमांचक मुकाबले में मुंबई-गुजरात का मैच टाई हो गया , अब मैच का फैसला सुपर ओवर से होगा  ! इससे पहले गुजरात लॉयंस ने पहले खेलते हुए मुंबई को 153 रन का लक्ष्य दिया था जिसको मुंबई की टीम ने हासिल कर लिया .

गुजरात की पारी… 
इससे पहले गुजरात लॉयंस टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 154 रन का टारगेट रखा. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 153 रन बनाए. इसमें इशान किशन के सबसे अधिक 48 रन शामिल हैं. इशान और काफी हद तक रवींद्र जडेजा (28) को छोड़कर शीर्ष क्रम का कोई और बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ सका. इशान ने पारी की शुरुआत करते हुए 35 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए.

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी, और आर.विनय कुमार.

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, चिराग सूरी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शादाबा जकाती, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रैंडन मैक्लम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नाथू सिंह, तेजस बारोका, एंड्रयू टाई और इरफान पठान.

-- Advertisements --