पुणे से हारकर बेंगलुरु आईपीएल 10 के प्लेऑफ से बाहर

0
785
-- Advertisements --

आईपीएल 10 के 34 वें मैच में  पुणे सुपरजाएंट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 61 रनों  से हरा दिया. पुणे ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए थे .जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली, जबकि पुणे के लिए इमरान ताहिर ने 3 और फेरगुसन ने दो विकेट लिए. इस हार के बाद विराट की टीम के 10 मैचों में 7 हार के साथ सिर्फ 5 पॉइंट हैं. वह पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है, दूसरी ओर 8वें नंबर की टीम यानी दिल्ली डेयरडेविल्स ने आरसीबी की अपेक्षा कम सिर्फ 7 मैच खेले हैं.

प्लेइंग इलेवन :

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), लोकी फर्ग्यूसन, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डैनियल क्रिस्टन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपर चहर, इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : एडम मिल्न, ट्रविस हेड, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, सचिन बेबी, पवन नेगी, सैमुएल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी और युज़वेंद्र चहल

प्वाइंट टेबल:

टीम     मैच


जीते

हारे

बेनतीजा

प्वाइंट

रन रेट

कोलकाता 9

   7

2

0

14

+1.223

मुंबई     8  

   6 2 0 12 +0.514

हैदराबाद  9

   5

3

1

11

+0.588

पुणे      9

   5 4 0 10 0.240

गुजरात   8

   3

5

0

06

0.360

पंजाब    8

   3 5 0 06 0.448

बेंगलुरु   10

   2

7

1

05

1.578

दिल्ली   7

   2 5 0 04 +0.514
-- Advertisements --