#IPL10: हैदराबाद से 26 रनों से हारा पंजाब

0
830
-- Advertisements --

आईपीएल 10 का 33वां मुकाबले में  किंग्स इलेवन पंजाब को  सनराइजर्स हैदराबाद ने 26 रनों से हरा दिया . टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 208 का लक्ष्य दिया.208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 181 रन ही बना पायी

 

टीमें…

SRH की टीम: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएसिज़ ऑनरिकेज़, युवराज सिंह, दीपक हूडा, नमन ओझा (विकेटकीपर), आशिष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल.

KXIP की टीम : मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मनन वोहरा, इयोन मॉर्गन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, अनुरीत सिंह, इशांत शर्मा.

-- Advertisements --