श्रीनगर के बड़गाम में हुये एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2आतंकियों को मार गिराया

0
1289
-- Advertisements --

जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिला स्थित हयातपुरा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी तक जारी है।

मारे गए आतंकवादियों का ताल्लुक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बडगाम के हयातपुरा में आतंकवादियों ने तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। अन्य छिपे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।

 

-- Advertisements --