-- Advertisements --
गया : वज़ीरगंज में मोहड़ा प्रखंड के उत्तरी कजूर पंचायत के युवक भोला राउत (38 वर्ष) की मृत्युं साँप के काटने से हो गयी मृतक दामोदरा गांव का निवासी बताया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गाय का दूध निकालने जा रहा था जिसके ही क्रम में एक विषैले कोबरा ने भोला राउत (38 वर्ष) को काट लिया। बाद में परिजनॉन ने पास के गाँव में झाड़-फूंक के लिए ले गए लेकिन मृतक की हालत और गंभीर हो गयी जिसके कारण उसे गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
-- Advertisements --