चिलचिलाती धुप और गर्मियों ने दस्तक दे दी है और इस गर्मी के मौसम में स्किन की सही रूप से देखभाल करना जरूरी हो जाता है. चेहरे पर प्राकृतिक फेसवॉश लगाएं ताकी धूप से चेहरा मुरझा ना जाए. विशेषज्ञों का कहना है कि उमस, तापमान, प्रदूषण, हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से सामना और बदलती लाइफस्टाइल जैसे कारकों से स्किन खराब हो जाती है.
आइये जानते हैं स्किन की देखभाल के कुछ टिप्स …
गर्मियों के मौसम में उमस और गर्मी बढ़ने से चेहरा जल्द ही गंदा और बेजान हो जाता है, इसलिए फेसवाश अगर उपयोग करते हैं तो किसी अच्छे कंपनी का फेसवॉश इस्तेमाल करें , एक्टीवेटेड कार्बन युक्त फेसवॉश चेहरे को गहराई से साफ कर देते हैं. स्क्रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
क्रीम और स्किन का रंग हल्का करने वाले इंग्रेडिएंट्स युक्त क्रीम भी आप लगा सकते हैं. सनस्क्रीन और विटामिन ई से भरपूर क्रीम तथा स्किन से दाग धब्बे हटाने वाले क्रीम सही साबित हो सकते हैं.
गर्मियों में हल्का आसानी से त्वचा में समा जाने वाले और नमी बरकरार रखने वाले मॉइश्चराइजर और क्रीम का इस्तेमाल करें. जो भी मॉइश्चराइजर उपयोग करें उसका सही टेक्सचर होना भी जरूरी है.