दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

0
1446
-- Advertisements --

बुधबार को दिल्ली एयरपोर्ट पर हाइड्रोलिक फेल्योर के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट कुछ दूर तक घिसटती चली गयी
शुरूआती जांच में पता चला है की विमान हाइड्रोलिक फेल्योर हुई थी जिसके बजह से घिसटते चली गई। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ। एअर इंडिया की ये फ्लाइट दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी। इसमें 300 पैसेंजर्स सवार थे। अब ये फ्लाइट बुधवार शाम 5 बजे रवाना होगी।

-- Advertisements --