#IPL10: कोलकाता ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया

0
1022
-- Advertisements --

मनीष पांडे ( 69) की सूझबूझ भरी तेज तर्रार पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अंतिम ओवर में रोमांच पर पहुंच गया इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.दिल्ली की टीम ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (39 रन )और रिषभ पंत (38) के पारी के बदौलत दिल्ली ने सात विकेट गंवाकर 168 रन बनाये.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की। पांडे के अलावा यूसुफ पठान ने 59 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी की। केकेआर इस तरह पांच मैच में चार जीत से आठ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी जबकि दिल्ली चार मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है

-- Advertisements --