पेट्रोल की कीमत 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.04 रुपये की बढ़ोतरी

0
1253
-- Advertisements --

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय दरों में मजबूती के बाद अब देश में पेट्रोल की कीमत 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.04 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है।

१ अप्रैल को पेट्रोल की दरों में 4.85 रुपये प्रति लीटर की कटौती और डीजल पर 3.41 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी थी

देश के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि पेट्रोल की कीमत 1.3 9 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है, राज्य सरकारों को छोड़कर और डीजल की कीमत 1.04 रुपये (राज्य लेवी को छोड़कर) मध्यरात्र आज रात से प्रभावी हो रही है। स्थानीय वैट को ध्यान में रखते हुए कीमत में वास्तविक वृद्धि अधिक होगी

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत वर्तमान में 66.29 रुपये प्रति लीटर है, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 55.61 रुपये है।

आईओसी ने एक बयान में कहा, “पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमतों की वर्तमान स्तर और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बिक्री में आईएनआर-यूएसडी विनिमय दर की वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है ,

अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार और इंडियन रूपये – और डॉलर की दरों में कीमतों की उतार-चढ़ाव की हम बारीकी से नजर रखेंगे और बाजार के कीमतों के अनुसार भविष्य की कीमतों में बदलाव करेंगे ।

आईओसी ने यह भी कहा कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में पायलट आधार पर उदयपुर, जमशेदपुर, पांडिचेरी, चंडीगढ़ और विजाग में कीमतों में रोजाना बदलाव शुरू करने का इरादा है ।

-- Advertisements --