#IPL10: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को 8 विकेट से हराया

0
876
-- Advertisements --

कोलकाता:आईपीएल-10 के 11वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गौतम गंभीर ने 72* के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने इसके पहले 171 रन बनाया था जिसको कोलकाता की टीम ने 16.3 ओवर में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कोलकाता की ओर से गौतम गंभीर ने सुनील नारायण के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले से सभी हैरान हुए पर जिस तरह से नारायण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उसे देखने वालों का दिल जीत लिया।नारायण ने वरुण एरॉन के पहले ओवर की पहली तीन गेंदों पर 16 रन बना। नारायण ने 18 गेंदों का सामना किया और चार चौके और तीन छक्के लगाए। नारायण ने गंभीर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 76 रन जोड़े।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथप्पा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर ही 26 रन बनाए। उथप्पा अक्षर पटेल की गेंद पर स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। गंभीर और उथप्पा के बीच 4.2 ओवरों में 50 रनों की भागीदारी हुई।

इससे पहले, किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 170 रन बनाए। पंजाब ने अगर अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर अपने विकेट नहीं खोए होते तो यह स्कोर और बड़ा हो सकता था

-- Advertisements --