-- Advertisements --
शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर से एअर इंडिया ने उनकी हवाई यात्रा से बैन हटा लिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने चिट्ठी लिखकर एअर इंडिया से बैन हटाने को कहा. गायकवाड़ ने नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू को चिट्ठी लिखकर घटना पर अफ़सोस जताया था. बुधवार को भी जयंत सिन्हा, सेक्रेटरी और एअर इंडिया के सीएमडी साथ करीब दो घंटे मुलाक़ात चली थी . गायकवाड़ को 24 मार्च से 7 एयरलाइंस पर बैन किया गया था !
-- Advertisements --